Artist Card kya Hota Hai

Film Industry Me Job करने के लिए जाएंगे। आपके सामने सबसे पहली मांग जो रखी जाएगी वह मांग होगी Artist card की artist card kya hota hai आखिर Artist card इतना जरूरी क्यों होता है और Artist card के बिना कहीं काम नहीं मिलेगा इस तरह की बात आपसे क्यों कही जाती है।

Artist card क्यों बनता है  Artist card कौन बनाता है  Artist card कैसे बनवाया जाता है
इस विषय में हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे
Artist Card kya Hota Hai



Artist card kya hota hai hindi meartist card meaning आइए आज हम आपको Artist card से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे इसलिए इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में काम कैसे करे  और एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट VBAFilms.Com को सब्सक्राइब जरूर कर लें जिससे हम आपको फिल्म इंडस्ट्री में काम कैसे करे  artist card kya hota hai जैसे प्रश्नों का जवाब साथ ही आपको और फ़िल्म इंडस्ट्री से संबंधित अन्य भी जानकारी आपको दे सकें।

artist card kya hota hai आइए बात करते हैं Artist card की…. तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि आखिर Artist card क्या होता है और क्यों Artist card बनवाना जरूरी होता है या फिर सिर्फ पैसों की मांग के लिए आप को ढगने के लिए Artist card के बारे में कहा जाता है।

वैसे एक किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले आर्टिस्ट के पास में एक Artist card होता है फिर वह Artist card चाहे वह डायरेक्टर का कार्ड हो या फिर फिल्म में जो टेक्निशियंस होते हैं उनका कार्ड हो या फिर जो डांसर एक्टर सिंगर लगभग सभी का अपना अपना एक अलग अलग आर्टिस्ट कार्ड होता है।

क्या सिर्फ एक्टिंग करने वालो का ही film artist card होता है

film artist card सिर्फ एक्टिंग से जुड़े लोगो का ही नहीं फिल्म industry में जुड़े लगभग सभी लोगो के पास  Artist card  या कोई भी टेक्नीशियन कार्ड जरुर होता है वह अपनी एक यूनियन एक संगठन के अंतर्गत रहकर फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा होता है Artist card  इस चीज को दर्शाता है।
साथ ही यदी आपके साथ कुछ ऊंच-नीच हो जाती है या आपके साथ कोई हादसा हो जाता है, या आपके पैसे की लेनदेन के मामले में कुछ विवाद हो जाता है, या किसी भी प्रकार के विवाद यदि आपके साथ होते हैं, तो फिर आप जिस कैटेगरी में कार्य कर रहे हैं उस कैटेगरी की कई सारी यूनियन होती हैं वही आपको Artist card बना के देती है  आप उनसे जुड़ कर के काम करेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा, साथ ही जरुरी भी नियम है|

क्या Artist Card सिर्फ Artist के फायदे के लिए होता है

ये बात तो काफी हद तक सच है की Artist card कार्ड से Artist को बहुत सारे फायदे होते है लेकिन सिर्फ Artist के फायदे के लिए ही Artist card बनवाया जाता है ये कहना सही नहीं है क्योकि Artist card बनवाने के पीछे मुख्य मकसद है की आप दुनिया से कहा और किस जगह से आये है आप कितने समय से फिल्म industry से जुड़े है इसकी पूरी जानकारी फिल्मो से जुड़े किसी संघठन के पास है भी या नहीं इसकी भी पूरी जानकारी के लिए भी Artist card होना बहुत जरुरी हो जाता है|

क्या Artist card ना होने पे  कोई दिक्कत होती है

हा अगर आपके पास आर्टिस्ट कार्ड नहीं है या जिस भी फिल्ड से जुड़कर आप फिल्मो में काम कर रहे है उस फिल्ड का आपके पास किसी यूनियन का Artist card होना जरुरी होता है अगर पास किसी भी यूनियन का कार्ड नहीं है ऐसे में शूटिंग के समय अगर कोई पुलिस या कोई भी जाँच होती है तो आप सेट पे बिना कार्ड के पकडे जाने पे भरी जुर्माने के साथ साथ आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है
इसलिए Artist card होना बहुत जरुरी होता है  यह एक तरीके का नियम भी बनाया गया है कि आपके पास आप जिस भी कैटेगरी में काम कर रहे हैं उस कैटेगरी की किसी भी यूनियन ( एसोसिएशन ) के साथ में जोड़ कर के काम कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर होगा साथ ही आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उस संगठन की हो जाति है जहां से आप ने ये Artist card बनवाया है अगर आपके पास Artist card नही है तो फिर आप को फिल्मों में या कहीं भी काम मिलना थोडा मुश्किल हो जाता है लेकिन इसका मतलब ये भी नही कि आप सबसे पहले Artist card ही बनवाने में सारे पैसे खर्च कर दे ।

क्या आपको सबसे पहले आर्टिस्ट कार्ड की जरूरत है

artist card kya hota hai मेरा जवाब होगा ना क्योंकि अगर आप मुंबई में गए हैं तो सबसे पहले आप निर्धारित करें कि क्या आप जिस फील्ड में जाना चाहते हैं उस फील्ड में आप पूर्ण रूप से परिपक्व है या उसके विषय में आपको पूरी जानकारी है या फिर आप उस लायक हैं कि आपको वहां पर काम मिल सके।

अगर आपको लगता है कि हां आप उस लायक हैं कि आपको बहुत ही जल्द आपके टैलेंट के नाम पर आपको कोई ना कोई कहीं ना कहीं काम जरूर देगा और आप उस कार्य को बखूबी अच्छे से निभा पाएंगे फिर वह कार्य आपके एक्टिंग का हो या फिर डायरेक्टर का हो या फिर एक सिंगर या फिल्म टेक्नीशियन का हो।अगर आप बहुत अच्छे से इस बात को समझ लेते हैं कि आपको अपने जुड़े हुए टैलेंट से संबंधित आपके काम को देख करके कहीं ना कहीं काम मिल जाएगा तब ऐसे में आप प्रयास करें कि जब आपका कहीं काम लग जाए तब आपको Artist card की जरूरत पड़ेगी

लेकिन यदि आपको अभी तक कहीं काम नहीं मिला है और आपको काम देने के नाम पर आपसे Artist card के नाम पर आप से पैसे आए थे जा रहे हैं या पैसे आपसे लिए जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं आप को ठगा जा रहा है।Artist card बहुत कम पैसों में बन जाता है लेकिन एक Artist card बनवाने के नाम पर आपसे 3000-4000 या फिर 10000 तक भी रुपए लोग चार्ज करके आप को ठगने का काम करते हैं।

आप इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे संगठन का नाम दिया गया है जहां पर आप जानकारी ले कर के वहां से आभार टेस्ट कार्ड कम पैसे में बनवा सकते हैं आप पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को ध्यान से देखेंमुझे लगता है artist card kya hota hai से सम्बन्धित मैंने आपके सभी प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास किया है अगर फिर भी आपको लगे की आपको और भी कुछ जानना है  तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपना प्रश्न पुच सकते है|

Previous Post Next Post