Film industry me kaise jaye in hindi

Film industry me kaise jaye in hindi अब फिल्मों में काम करना बिल्कुल भी आसान नही है क्योंकी Film industry me आज बहुत से लोग जाना चाहते है जिस वजह से आज कल film industry me comptition बहुत हो गया है…लेकिन अगर आपमें टैलेंट है और मेहनत करने की आग है तो सब कुछ संभव है। Film industry me kaise jaye 2024 के इस साल में.

Film industry me kaise jaye in hindi 2024



Film industry me kaise jaye in hindi 2024

Film industry me kaise jaye in hindi

Film industry me kaise jaye आइए मैं आपको मेरा खुद का एक्सपीरियंस बता रहा हूं। मेरा अनुभव फिल्म इंडस्ट्री का रहा है इसलिए मैं अपने अनुभव से आपको अच्छे से जानकारी देने का प्रयास करूंगा।

  1. ऐक्टिंग की पढ़ाई या ऑनलाइन क्लास लेना जरूरी है
  2. किसी विडियो में या शॉर्ट फिल्म में काम करें
  3. पोर्टफोलियो बनाए
  4. film industry me khud ke contact banaye
  5. किसी बड़ा डायरेक्टर या सीनियर के साथ जुड़कर काम करना चाहिए
  6. ऑडिशन जरूर दे
  7. खुद से विडियो बनाए
  8. आर्टिट्स कार्ड
  9. ऑनलाइन कास्टिंग एजेंसी
  10. फिल्म या टीवी सीरियल में काम के नाप पे फोर्ड से सावधान

 

1 ऐक्टिंग की पढ़ाई या ऑनलाइन क्लास लेना जरूरी है

Film industry me kaise jaye सबसे पहले आपकी एक्टिंग की पढ़ाई और तैयारी अच्छी होनी चाहिए, अगर आप एक बेहतरीन कलाकार बनना चाहते है तो आपको अच्छे से एक्टिंग की जानकारी होना बहुत जरूरी है, अब ये जानकारी आपको आज कल ऑनलाइन एक्टिंग क्लास से या आपके नजदीकी थिएटर क्लास के माध्यम से भी प्राप्त हो सकती है..

अगर आप ने कभी कोई थिएटर या ऐक्टिंग वर्क शॉप ज्वाइन नही किया है तो यूट्यूब पे बहुत सारे ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स के विडियो पड़े हुए हैं आप ऐसी बहुत सारी विडियो देख के अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते है, इस से आप अपने अंदर की कमियां दूर कर पाएंगे.(Film industry me kaise jaye)

इसलिए जितना ज्यादा आप पढ़ेंगे ध्यान देंगे उतना बेहतर आपकी एक्टिंग पे पकड़ होगी, इसलिए आज ही से इस विषय पे अच्छे से ध्यान दे, अब आपने अच्छे से एक्टिंग क्लास ज्वाइन करके एक्टिंग की बेहतरीन जानकारी प्राप्त कर ली और साथ ही नजदीकी थियेटर के माध्यम से भी आपने अच्छे से डिप्लोमा डिग्री प्राप्त करके एक्टिंग की बारीकियां को अच्छे से समझ लिया अब आगे वाले प्वाइंट पे ध्यान दे।

2 किसी विडियो में या शॉर्ट फिल्म में काम करें

अगर आपको अच्छे से एक्टिंग के बारे में जानकारी है तो आप किसी शॉर्ट फिल्म में काम करें या फिर यूट्यूब के ऊपर जो लोग फिल्में बनाते हैं या वीडियो बनाते हैं उनकी वीडियो या किसी शॉर्ट फिल्म में आप जरूर कम करें और उसे वीडियो क्लिप को अपने साथ में जरूर रखें जिससे आपको आगे काम मिलने में काफी सहायता मिलेगी..

यदि आपके आसपास कोई वीडियो नहीं बनता है तो आप खुद की टीम बनाकर के भी आप वीडियो बनाकर किसी स्टोरी के माध्यम से अपने आप को एक्टिंग के लेवल को दिखा सकते हैं। इसलिए वीडियो में काम करना बहुत जरूरी है और आसान भी है।

3 पोर्टफोलियो बनाए

अब आपको एक्टिंग भी अच्छे से आ गई और आपकी वीडियो क्लिप भी है अब ऐसे में आपको अपना एक अच्छा सा पोर्टफोलियो जरूर बनवा लेना चाहिए क्योंकि पोर्टफोलियो में आपके काम के साथ-साथ आपकी बॉडी और पर्सनालिटी के बारे में भी अच्छे से बताया और दिखाया जा सकता है इसलिए… एक अच्छा सा पोर्टफोलियो बना होना आपके लिए बहुत जरूरी है।

4 film industry me खुद के सम्पर्क बनाये

आप एक अच्छे कलाकार भी हैं और आपके पास में पोर्टफोलियो भी है आपको सब जानकारी भी है लेकिन आपको काम फिर भी नहीं मिलेगा क्योंकि Film industry me kaise jaye आपको अभी भी ये जानकारी नहीं होगी

इसलिए आपके खुद के लिंक होने बहुत जरूरी है और वह लिंक आपके तभी बनेंगे जब आप बराबर छोटे-मोटे रोल किरदार जो आपको मिले उन पर कम करो और हर रोज Film Industry में लोगों के साथ में उठना बैठना करो भले ही आपको किसी साइड रोल के लिए बुलाया जाता है या फिर क्राउड के लिए बुलाया जाता है लेकिन आप जो वहां पर जो लोग बैठें मिलेगे उनसे बातचीत करो ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में संपर्क रखो जिससे आपको काम मिलने के चांसेस ज्यादा हो जाते है…

जहां भी प्रोडक्शन हाउस में जो वहां पर अपने आसपास के दोस्तों से मिलकर के उनके नंबर उनके ग्रुप में जरूर जुड़ जाए जिससे आपको आगे काम मिलने में सहायता मिलेगी । जो लोग आज के समय में Film industry me काम कर रहे हैं उनका संपर्क बनाकर नेटवर्किंग बनाकर दोस्तों के माध्यम से काम ज्यादा मिला है और उसी से कामयाबी मिली है यदि आप Film industry me kaise jaye जानना चाहते हो तो इस विषय पर आप बहुत गहराई से ध्यान दें।

5 किसी बड़ा डायरेक्टर या सीनियर के साथ जुड़कर काम करना चाहिए

यदि आप एक्टर बनना चाहते हैं या Film industry me kaise jaye  समझना चाहते हो या डायरेक्टर बनना चाहते हैं या फिल्म इंडस्ट्री में किसी और लाइन में जाना चाहते हैं तो आपको इंटर्नशिप जरूर करनी चाहिए, क्योंकि अगर आप एक्टिंग के भी क्षेत्र में है तो भी आप किसी बड़े कलाकार के साथ में रहकर के उसकी मदद करके आप को समझ में आ जाएगा की फिल्म इंडस्ट्री में काम कैसे होता है और कहां पर कौन सी गलतियां आपके द्वारा हो सकती हैं उन गलतियों से आप सीख सकते हैं समझ सकते हैं

क्योंकि जब तक आप फिल्म इंडस्ट्री को समझेंगे नहीं गहराई से अपने काम को अच्छे से समझेंगे नहीं और क्या गलतियां आपसे हो सकती है इन बातों को जब तक आप नहीं समझेंगे तब तक आप एक अच्छे सफल कलाकार नहीं बन पाएंगे इसलिए इंटर्नशिप करना बहुत जरूरी है भले ही आपको पैसे मिले या ना मिले या कम मिले लेकिन जहां तक हो सके आप किसी बड़े स्तर या डायरेक्टर या फिर जो भी आपके सीनियर होने के साथ में मिलकर के आपको इंटर्नशिप जरूर करनी चाहिए।

6 ऑडिशन जरूर दे

आपको जितने भी कास्टिंग डायरेक्टर मिले या कास्टिंग एजेंसियां जो होती हैं उनसे संपर्क करके आपको हफ्ते में या दिन में जब भी समय हो आप कास्टिंग एजेंसी के संपर्क में बने रहें और ऑडिशन जरूर देते रहें। यदि आप डायरेक्ट जाकर के ऑफलाइन ऑडिशन नहीं दे रहे हैं तो आप ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से भी अपने वीडियो के लिंक या वीडियो कास्टिंग डायरेक्टर को भेजते रहें

जिससे आप उनकी नजर में बने रहे जैसे ही कोई किरदार आपके लायक होगा कास्टिंग कंपनी आपको तुरंत संपर्क कर लेंगे या जो आपके जो लिंक होंगे उनके माध्यम से आपको काम मिल जाएगा इसलिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों में से किसी की भी माध्यम से आप हफ्ते में या महीने में या प्रतिदिन आप ऑनलाइन कास्टिंग ऑफलाइन कास्टिंग के माध्यम से ऑडिशन देते रहो

7 खुद से विडियो बनाए

अगर आपको मौका मिलता है तो आप खुद की एक्टिंग की वीडियो बना सकते हैं किसी का सपोर्ट लेकर के आप छोटी सी स्टोरी बनाएं और उसे सोशल मीडिया पर रेगुलर पब्लिश करते रहे भले ही आप इंस्टाग्राम की REEL बनाएं

लेकिन उस वीडियो के अंदर आपकी एक्टिंग देखनी चाहिए और उसे आप रेगुलर अपने इंस्टाग्राम फेसबुक या व्हाट्सएप स्टेटस या जो भी आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वहां पर आपको रेगुलर अपडेट करते रहना चाहिए जिससे आपका जो लिंक बने हैं उनमें आप बराबर चमकते रहे उनके दिमाग में आप बराबर बने रहें यह एक बहुत जरूरी खत्म है इसलिए इसके ऊपर भी आप काम करते रहें

8 आर्टिट्स कार्ड

फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाएं आप यह सारे पॉइंट को ध्यान में रखेंगे तो किसी न किसी दिन आपको कहीं ना कहीं से काम जरूर मिल जाएगा लेकिन जब आप Film industry me kaam karne jayege तब आपके पास जो अगली मुसीबत होगी वह होगी आर्टिस्ट कार्ड की इसलिए आर्टिस्ट कार्ड होना भी आपके लिए बहुत ही जरूरी है

आजकल आर्टिस्ट कार्ड के नाम पर बहुत ही ठगी भी हो रही है मुंबई जैसे बड़े शहरों में लोग ऑफिस खोल करके बैठे हैं और एक आर्टिस्ट कार्ड के नाम पर जिसका खर्च मात्र 1500 से 2000 है उसे आर्टिस्ट कार्ड के नाम पर लोग 5000 से 6000 रुपए तक ठग लेते है

कुछ किस तो हजारों और लाखों रुपए तक की ठगी के सामने आए हैं कि आर्टिस्ट कार्ड बनवा लो और इसी से आपको काम भी मिल जाएगा इस तरह इस ठगी और फ्रॉड से भी बचें लेकिन एक अच्छा आर्टिस्ट कार्ड किसी ओरिजिनल संगठन से मिलकर के आप जरूर बनवा लें और इसका खर्च मात्र 1500 से 2000 आएगा इसके ऊपर आप रुपए ना दें

9 ऑनलाइन कास्टिंग एजेंसी

अगर आप ऑफलाइन कास्टिंग एजेंसियों को नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो आजकल के ट्रेंड में ऑनलाइन कास्टिंग एजेंसियां बहुत तेजी से एक्टिव है और अच्छे से काम भी कर रही हैं लेकिन आप हमेशा टॉप कंपनियों जो है कास्टिंग करती उन्हीं से आप संपर्क में रहें और उनके पास रजिस्टर्ड कराकर आप रेगुलर अपनी ऑडिशन वीडियो अपडेट करते रहें

जिससे कोई भी आपके लायक रोल आने के बाद तुरंत आपको कास्टिंग कॉल आ जाएगी और आपको शूटिंग के लिए बुलाया जाएगा या फिर शॉर्ट लिस्ट करने के बाद में एक फाइनल ऑडिशन ले कर आपको रोल के लिए शार्ट लिस्ट कर लिया जाएगा और आपको इस तरह से Film industry me kaam mil jayega

10 फिल्म या टीवी सीरियल में काम के नाप पे स्कैम से सावधान

फिल्म इंडस्ट्री में जाने के नाम पर या काम करने के नाम पर आजकल बहुत फ्रॉड हो रहा है आप इन फ्रॉड से बचकर रहे। आपको फिल्म लाइन में काम देने के नाम पर आपसे लाखों रुपए की ठगी की जा सकती है इसलिए कभी भी किसी कास्टिंग एजेंसी में या किसी एजेंट को कभी पहले पैसे ना दें!

यदि आप किसी कंपनी को रुपए दे रहे हैं तो उस कंपनी के बारे में आप विस्तृत रूप से जानकारी कर लें और वह कितने वर्षों से कम कर रही है इस विषय में आप गहराई से जानकारी ले करके तभी आगे कोई कदम बढ़ाए आप कभी किसी एजेंट को कोई पैसा ना दें जब तक आप आपको उस एजेंट के बारे में विस्तृत रूप से अच्छे से जानकारी नहीं मिल जाती है और पहली बात तो कभी भी काम पाने के लिए आपको पैसा नहीं देना है

Also Coverd Topics

  • film industry me kaise jaye
  • bhojpuri film industry me kaise jaye
  • south film industry me kaise jaye
  • film industry me kaise jaye in hindi
  • फिल्म इंडस्ट्री
  • film industry me jane ke liye kya kare
  • फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये
  • film industry mein kaise jaen
  • फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाएं

अगर कोई एजेंट आपको film industry me kaam dilwa deta hai उसके बाद जो पेमेंट मिले उसी से कुछ हिस्सा आप दे.. और वह भी सब बात पहले से तय कर ले!

मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी काफी अच्छे से समझ आई होगी! बहुत से लोग बार बार पूछ रहे थे कि Film industry me kaise jaye in hindi  इसका जवाब मैंने अपने अनुभव के हिसाब से बता चूका हु!

अगर आपको और भी कोई जानकारी चाहिए तो कोमेंट में जरुर लिखे में आपकी पूरी हेल्प करूँगा!

Previous Post Next Post